गढ़वा : मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा जिला दौरा के क्रम में आज उन्होंने रमकंडा प्रखंड कार्यालय में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। मौके पर पुष्पगुच्छ देकर माननीय मंत्री का स्वागत किया गया तथा उन्होंने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों की समस्या को पंचायत- वार सुना।
कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा 10 लाभुकों क्रमशः रामकुमार राम, रीना देवी, लालमणि राम, लाखों कुवंर, सकलदीप भुईदर, लालजी यादव, गणपत यादव, विशुन माझी, ललाई माझी व समसुदिन अंसारी को प्रधानमंत्री आवास योजना व 5 लाभुकों क्रमशः निकेता कुंवर, समरूण बीबी, प्रिया कुंवर, सीता कुंवर व फुलझरी कुंवर को बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र दिया गया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 7 प्रथम गर्भवती महिलाओं क्रमशः रेनू देवी, सुजन्ति देवी, दुलारावती देवी, सुनिता कुमारी, रूपवंती देवी, सुषमा देवी व रानी कुमारी को 5000 रुपए की राशि से आच्छादित प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर देशभर में चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत 2 महिलाओं अंजू देवी व संध्या देवी की गोद भराई तथा दो बच्चों सोनाक्षी कुमारी व खुशबू कुमारी का अन्नप्राशन किया गया।
मौके पर माननीय मंत्री ने कहा कि मैं लोगों के बीच आकर आपकी समस्याओं को सुनना चाहता था और आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से मुझे यह अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, मैं जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूम-घूम कर सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा जारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से यहां आया हूं।
लाभुकों को अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय नहीं जाना होगा बल्कि पदाधिकारी अब आपके बीच आकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। मेरा यह मानना है कि हर योग्य लाभुक को उनका अधिकार मिलना चाहिए लाभुकों को जो भी योजनाओं के लाभ से वंचित करेगा चाहे वह कर्मी हो अथवा कार्यकर्ता उन पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कल दिनांक 29 सितंबर को भी जनहित में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 3 जन कल्याणकारी योजना का शुभारंभ भी किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़ी कुछ शिकायते संज्ञान में आ रही है ऐसे में माननीय कृषि मंत्री द्वारा जिला भ्रमण कर इसका जायजा लिया जाएगा।
वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत खिलाड़ियों के लिए सभी मूलभूत व्यवस्था यथा शौचालय, चेंजिंग रूम व संपूर्ण किट भी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
मौके पर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी रंका तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रमकंडा को निर्देश दिया कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पंचायत कर्मी कार्यावधि के दौरान कार्यालय में बैठे तथा लोगों की समस्याओं को सुने। जनता हित में बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले सम्मानित तथा लापरवाही बरतने वाले दंड के भागी होंगे। स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में डॉक्टरों की कमी, स्वास्थ्य कार्यों से जुड़े औजारों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बात भी की गई है, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंका राजेश कुमार लिंडा ने कहा कि मैं बात करने में नहीं बल्कि कार्य करने में विश्वास करता हूं। जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के क्रम में आने वाले समस्याओं की जांच कर उसका निदान करते हुए विकास की गति को तेज किया जाए यही मेरा प्रयास है। वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं ऐसे में माननीय मंत्री के निर्देशानुसार शिकायतों का जल्द से जल्द निदान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री उदयपुर पंचायत भ्रमण हेतु रवाना हुए।
उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी रंका राजेश कुमार लिंडा, पुलिस उपाधीक्षक रंका मनोज कुमार, प्रखंड सह अंचलाधिकारी श्री राम जी वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, प्रखंड प्रमुख हेमा हेलेना मडकी, प्रधान सहायक सत्यनारायण बैठा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिंदु कुमारी, प्रखंड नाजिर रामनाथ जगत, जूनियर इंजीनियर जितेंद्र राम, मोहम्मद तारिक एजाज, असिस्टेंट इंजीनियर बलवंत कुमार, रियल डब्लू राजेश कुमार, अभय कुमार मिंज, प्रखंड समन्वयक उत्तम कुमार, राहुल कुमार, सहायिका तारा मिंज समेत अन्य उपस्थित थे।