भंडरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित भीतर भंडरिया के मजदूरों ने बीडीओ को आवेदन देकर बकाया मजदूरी भुगतान कराने की मांग किया है। इससे संबंधित 48 मजदूरों की हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ को दी गईं है।
आवेदन में मजदूरों ने कहा कि वन विभाग के जल छाजन योजना के तहत 2 माह पूर्व जंगल में जल छाजन (एलबीएस) की कार्य में मजदूरी का काम किए हैं। काम किए 2 माह गुजर गए अब तक उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। काम कराने वाले मुंशी अर्जुन मिंज और हरिदास तिर्की आजकल मजदूरी भुगतान कराने की आश्वासन देते आ रहे हैं। परंतु अब इन लोगों ने भी मजदूरी देने से भी इनकार कर दिया है। मुंशी लोगों का कहना है कि पैसा नहीं मिलेगी जहां जाना है वहां जाओ। मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलने से इनके समक्ष भुखमरी की नौबत पहुंच गई है।
मजदूरों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बाहर मजदूरी करने नहीं जा पा रहे हैं। गांव में सरकार द्वारा चल रही जल छाजन योजना में काम किया परंतु काम करने के बाद भी इन्हें खाने के लाले पड़ रहे हैं।
इस संबंध में संपर्क करने पर जल छाजन विकास दल के डब्ल्यू डी डी मृत्युंजय दुबे ने कहा कि जो मजदूर जल छाजन योजना में काम किए हैं इन सभी मजदूरों की कार्य का नंबररिंग किया जा रहा है।