बंशीधर नगर : जिले के पुलिस अधीक्षक सुरेश राव खोत्रे के निर्देश पर मंगलवार की देर रात नगर पंचायत क्षेत्र के अहिरपुरबा गांव स्थित डोम टोली में पूअनी राजेश कुमार मुंडा ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान उन्होंने 40 किलो जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनाने वालो की अब खैर नहीं, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जगह-जगह पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि शराब बेचने, बनाने और पीने वाले तीनों के विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा। छापेमारी अभियान में एसआई तारकेश्वर सिंह सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।