गढ़वा : बुधवार को प्रांतीय यादव महासभा झारखंड, जिला - गढ़वा के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव तथा प्रदेश सचिव अजय प्रसाद यादव के द्वारा किया गया। प्रदेश सचिव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से यह आग्रह किया कि आप अपने समाज के बहुत ही ईमानदार एवं कर्मठ छवि वाले हैं, जिसके कारण आज गढ़वा जिला को झारखंड में अग्रणी जिला के नाम से जाना जाता है। आप सबों से यही अपेक्षा भी होगा कि अपने समाज को सदैव सकारात्मक सोच के साथ सर्वांगीण विकास कराएंगे। तथा उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया l
अध्यक्ष के द्वारा गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड अध्यक्षों से यह आग्रह किया गया कि आप हर हाल में 20 अक्टूबर 2020 के पहले अपने अपने प्रखंडों का पुनर्गठन करके उसका हार्ड कॉपी प्रांतीय यादव महासभा जिला गढ़वा के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव के पास समर्पित करेंगे।
साथ ही साथ अपने सभी पंचायत का गठन भी कराना सुनिश्चित करेंगे l
जिनको प्रमाण पत्र दिया गया उनमें मुख्य संरक्षक सूर्य नारायण प्रसाद यादव, मुंशी यादव, महासचिव बालमुकुंद यादव, सचिव कन्हैया यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव, महिला प्रकोष्ठ के महासचिव मीरा यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, महासचिव रूपेश कुमार यादव, मीडिया प्रभारी संजय कुमार यादव, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव, का नाम शामिल है।
मौके पर रामसेवक यादव, पारस यादव सहित काफी यादव परिवार उपस्थित थे।