लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता लेस्लीगंज बीडीओ सुशील कुमार राय ने की। थाना दिवस पर छोटे-छोटे घरेलू विवाद व ग्रामीण झगड़े का निपटारा कराने दर्जनाधिक महिला पुरुष पहुंचे थे। जहां उपस्थित बीडीओ, बीपीआरओ कई मुखिया एवं थाना के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए मार्गदर्शन दिया। साथ ही भविष्य में आपसी सहमति बनाकर प्रेम के साथ रहने की नसीहत दी।
बीडीओ सुशील कुमार राय ने कहा कि थाना परिसर में थाना दिवस मनना एक बहुत अच्छी पहल है। छोटे-मोटे घरेलू विवाद को आपसी मतभेद दूर खत्म किया जा सकता है उन्होंने परिवार एवं पड़ोसियों के साथ मधुर संबंध रखने की बात कही,।
कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति में परिवार के लोग एवं पड़ोसी ही काम आते हैं। मौके पर पिपरा खुर्दद के एक घरेलू झगड़े को निपटाया गया।
कार्यक्रम में मुखिया संतोष मिश्रा, अजय पासवान, एएसआई रामनाथ मंडल, एस बारला आदि उपस्थित थे।