लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज के नव पदस्थापित बीडीओ सुशील कुमार राय ने जिला मुख्यालय में अपना योगदान देकर सोमवार को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन से प्रभार ग्रहण किया। मालूम हो कि दो माह पूर्व ही बीडीओ सुशील कुमार राय का स्थानांतरण लेस्लीगंज किया गया था। परंतु उनके नहीं आने के कारण सदर बीडीओ प्रभार में थे।
इधर मंगलवार को नव पदस्थापित बीडीओ के आने पर विधायक प्रतिनिधि लाला प्रसाद यादव, चेंबर अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद सोनी, मंदीप मेहता, रामराज सिंह, दीनानाथ सिंह, जफर कैफे महिर खलीफा, अवधेश प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों ने बुके देकर स्वागत किया। इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश राम ने भी बीडीओ का स्वागत किया।
जब की बीडीओ ने पहले दिन ही सभी प्रखंड कर्मियों के साथ परिचयात्मक बैठक करते हुए पीएम किसान, मनरेगा एवं पीएम आवास योजना का संक्षिप्त समीक्षा भी की। स्वागत करने पहुंचे लोगों ने बीडीओ के समक्ष कुछ समस्याएं भी रखी।
विधायक प्रतिनिधि के साथ मंदीप मेहता ने बताया कि प्रखंड में वृद्धा पेंशन योजना में काफी अनियमितता बरती गई है। यहां 30 वर्ष के लोगों को भी पेंशन हुआ है। जबकि वृद्ध लोग पेंशन से वंचित हैं।
छोटेलाल प्रसाद सोनी ने बताया कि शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए ऑटो का भाड़ा तो बढ़ा दिया गया। परंतु ऑटोवाले शारीरिक दूरी का पालन नहींं करते हैं। ऑटो में पूर्व की तरह पुरी सवारी बैठातें हैं, और भाड़ा भी 50 रुपए ले रहे हैं।
इस तरह ऑटोवाले लूट मचा रखे हैं।
सभी समस्याओं पर नव पदस्थापित बीडीओ सुशील कुमार राय नेे कहा की सभी केेे सहयोग से निष्पक्ष रूप से काम किया जाएगा। काम में पूरी तरह से पारदर्शिता होगी। ऑटो एसोसिएशन से बात किया जाएगा। कोरोना महामारी घोषित है। इसमें सभी को स्वयं से सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करना अनिवार्य है।