बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी जय वर्द्धन कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों को भूमि विवाद से सम्बंधित मामलो के निष्पादन हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय व अंतिम मंगलवार को अंचल कार्यालय स्तर पर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है।
जारी निर्देश में एसडीओ ने कहा है कि छोटी मोटी आपसी भूमि विवाद से सम्बंधित शिकायतों को लेकर ग्रामीणों द्वारा सीधे अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में 107 द0 प्र0 स0 तथा 144 द0 प्र0 स0 की कार्रवाई प्रारम्भ करने के लिए आवेदन समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद के प्राप्त मामले में तिथि निर्धारित कर दोनों पक्षो को सूचित करते हुए प्रत्येक माह के द्वितीय व अंतिम मंगलवार को अंचल कार्यालय में थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर भूमि विवाद के मामलों को निष्पादित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा है कि किसी मामले में आवश्यक हो तो सम्बन्धितों के विरुद्ध 107 द0प्र0स0 तथा धारा 144 द0 प्र0स0 की कार्रवाई प्रारम्भ करने हेतु सुस्पष्ट प्रतिवेदन विवादित भूमि की सम्पूर्ण विवरणी के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।