भंडरिया : भाकपा माले प्रखंड कमेटी रंका द्वारा आगामी 15 अक्टूबर को रंका अंचल कार्यालय प्रांगण में हाल सर्वे के रद्द करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की घोषणा किया है।
इसकी जानकारी देते हुए भाकपा माले के नेता अख्तर अंसारी ने कहा कि धरना प्रदर्शन को लेकर गाँव गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी काला कानून लागू किया है जिसे वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती की गई है जो गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी के नाम पर लूट रही है इसे रोकने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व भाजपा सरकार गढ़वा जिला के गढ़वा अनुमंडल के रजिस्टर टू और नगर उंटारी अनुमंडल की ओनलाइन रजिस्टर टु का 95% खाता गलत ऑनलाइन किया गया है, जिससे यहां के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव के समय किए गए वादे पूरा करें। सरकार गठन के 9 माह बीत गए परंतु स्थानीय नीति नहीं बन सकी । रसोईया का मानदेय 12 माह से बकाया है। गांव में भुखमरी की नौबत आ गई है। उन सभी समस्याओं को लेकर उनकी पार्टी धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। धरना कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के लोग जमा होंगे।
मौके पर अख्तर अंसारी, इसराइल अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।