तरहसी (पलामू) : बिजली विभाग द्वारा तरहसी के दुकानदारों को मालूम नहीं और 45 लोगों पर मुकदमा के साथ - साथ फ़ाईन भी ठोक दिया गया। मुकदमे की जानकारी दुकानदारों को अखबारों में छपने के बाद हुई।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हमलोग गैरकानूनी बिजली नहीं जलाते। हम सभी के घरों में बिजली मीटर लगा हुआ है घर से ही तार खींचकर दुकान में लाकर जलाते हैं। आलम यह है कि जिनका दुकान नहीं है उस पर भी फाइन। जिनका कपड़ा दुकान तो फल दुकान के नाम पर, यहां तक कि अंडा बेचने वालों पर भी 6000-6000 रुपये तक का फ़ाईन किया गया। खैनी बचने वालों पर 8000 हजार, फल बेचने वालों पर 5000 रु जो सरासर अन्याय है।
बिजली विभाग के इन तानाशाही रवैये के खिलाफ तरहसी के व्यवसायियों ने चेम्बर ऑफ कामर्स के बैनर तले आक्रोश रैली निकाल कर विरोध जताया है।
दुकानदार बताते हैं कि नाम तो सही है पर जिनका किराना दुकान है, उनका कपड़ा दुकान के नाम से केस किया गया है। बिजली विभाग को यही पता नहीं है कौन व्यक्ति कौन सा दुकान चलाता है बिजली विभाग के द्वारा ऑफिस में बैठकर बिजली चोरी का आरोप लगा फंसा दिया गया है। दुकानदारों में रोष व्याप्त है।
आज चेंबर कॉमर्स तहसील इकाई के तत्वाधान में तहसील में बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ तरहसी बाजार से वेदानी मोड़ तक जुलूस के शक्ल में दर्जनों लोगों ने हाथ में तख्तियां लेकर नारे लगाए तथा झूठे केस में फंसाये लोगों पर से केस को वापस करने की मांग की है। लोगों ने तख्तियां में अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए थे जिसमें लिखा हुआ था बिजली विभाग शर्म करो, शर्म नहीं तो डूब मरो।
झूठे मुकदमे वापस लो दुकानदारों को तंग करना बंद करो आदि आदि लिखे हुए थे।
चेंबर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने बताया कि जो दुकानदार हजार रुपए का पूंजी लगाकर अंडा दुकान किया है उस व्यक्ति का 6000 का फोन लगाकर केस कर दिया गया है। अंडा दुकान को फल दुकान बता दिया। चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि सभी दुकानदारों करुणा का दंश झेल रहे हैं। उसके बाद में भी बिजली विभाग द्वारा एक जगह पर बैठ कर दर्जनों लोग पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने मांग किया कि तत्काल केस को वापस कर नियमित रूप से दुकानदारों को जो योग्य दुकानदार है या बिजली जलाता है उसका मीटर लगाया जाए। यह चेक किया जाए। न की, पान की गुमटी में भी जो बिजली नहीं जलाता है उसके ऊपर भी मुकदमा कर फंसाया जाए।
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग, इस मुद्दे पर तत्काल कदम नहीं उठाती है तो तरहसी के दुकानदारों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेवारी सीधे बिजली विभाग की होगी। मौके पर दर्जनों लोग इस रैली में शामिल थे।