तरहसी (पलामू) : तरहसी प्रखंड के मंझौली पंचायत में प्रधान मंत्री आवास योजना, पशु शेड एवम बकरी शेड स्वीकृत करने एवम मजदूरी भुगतान में रोजगार सेवक एवम पंचायत के स्वयंसेवक द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध पैसे की उगाही किया जा रहा है। नहीं देने पर भुगतान राशि रोक दिया जा रहा है। यह आरोप मंझौली पंचायत के दर्जनों ग्रमीणों ने लगाया है। आरोप की पुष्टि पंचायत के पूर्व मुखिया वर्तमान में मुखिया पति गिरिवर सिंह ने भी करते हुए उक्त रोजगार सेविका ज्योति किस्पोट्टा को तत्काल पंचायत से हटाने की मांग उपयुक्त पलामू से किया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रोजगार सेविका ज्योति किस्पोट्टा का स्थानांतरण प्रखंड के कसमार पंचायत में हो गया है।
किंतु उक्त रोजगार सेविका वहां न जाकर इसी पंचायत में जमी हुई है। जो आरोप की पुष्टि करता है
केंद्र सरकार ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है, योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में अब तक सैकड़ों परिवारों को पक्के आशियाने मुहैया भी हो चुके हैं। जबकि सैकड़ों अन्य परिवार भी उक्त योजना का लाभ हासिल करने की कवायद में जुटे हुए हैं। वहीं मौके का फायदा उठाने के उद्देश्य से रोजगार सेवक स्वयंसेवक पैसे उगाही में सक्रिय हैं, जो योजना का लाभ दिलाने की आड़ में आवेदकों से उनकी गाढ़ी कमाई की रकम ऐंठकर अपनी जेब भर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले से पांच हजार की अवैध वसूली किए जा रहे है। इधर पंचायत के मुखिया यशोदा देवी उपायुक्त लिखित आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।