खरौंधी(गढ़वा) : शनिवार को खरौंधी बीडीओ लाभुकों की शिकायत पर प्रखंड के बजरमरवा मीना स्वयं सहायता समूह के डीलर के दुकान का निरीक्षण किया। लाभुकों ने बीडीओ से शिकायत कर बताया था कि समूह के डीलर मीना देवी द्वारा हम लोगों को राशन कम दिया जाता है। बीडीओ शनिवार को उक्त दुकान पर पहुंचकर जायजा लिया तो लाभुकों ने बताया कि मुझे 50 किलो चावल मिलना चाहिए, लेकिन मुझे 47 किलो चावल दे रहे हैं। जिस पर बीडीओ ने सभी को उनके कोटा के अनुसार चावल देने का निर्देश दिया। साथ ही साथ दुकान के डीलर को आगे से लाभुकों को मानक के अनुसार राशन देने का निर्देश दिया है।
जिस पर बजरवार की डीलर मीना देवी ने बताया कि हमलोगों को गोदाम से तौल कर चावल नहीं मिलता है।
प्रत्येक चावल के बोरा में दो से तीन किलो तक चावल कम रहता है। जिसके वजह से लाभुकों की इच्छा से ही 1 से 2 किलो कम देते हैं। अगर हमें गोदाम से तौलकर राशन मिलने लगे तो लाभुकों को जितना मिलना चाहिए उतना ही देंगे। साथ ही बताया नेटवर्क नहीं रहने के कारण केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाले राशन को पास मशीन से निकासी कर ली गई है। जल्द राशन का उठाव कर लाभुकों के बीच वितरण कर देंगे।