गढ़वा : मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा जिला दौरा के क्रम में आज दूसरे दिन गढ़वा जिले के प्रखंड कार्यालय प्रांगण में "दफ्तर का ना लगाएं चक्कर... सरकार पहुंचे आपके घर तक" की थीम पर आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में माननीय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री के अलावे उप विकास आयुक्त गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा व सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व राशन कार्ड का लाभ लेने से संबंधित 50 लाभुकों को माननीय मंत्री द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हें राशन कार्ड व पेंशन से संबंधित सैंक्शन ऑर्डर दिया गया।
मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा यह प्रयास है कि जिले की जनता को कभी भी राशन की कमी ना हो, हर जरूरतमंद चाहे वह राशन, पेंशन अथवा आवास किसी से भी संबंधित हो उन्हें उनका अधिकार अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही नई योजना (खाद्य सुरक्षा योजना) के तहत लाभुकों को ग्रीन कार्ड देकर उन्हें खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी। जिससे गढ़वा जिले के कुल 60,148 लाभुक आच्छादित होंगे। इसके लिए लाभुकों का आवेदन आना भी प्रारंभ हो चुका है तथा 10 नवंबर तक सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर, 15 नवम्बर से राज्य में झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ करते हुए ग्रीन कार्ड का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट में इस योजना का प्रस्ताव छूटे हुए लाभुकों के लिए लाया गया है ताकि सभी को राशन उपलब्ध हो सके।
इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पंचायत व प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर छूटे हुए लाभुकों तथा गरीब तबके के व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। विदित हो कि नई झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में राज्य के लगभग 15 लाख लोग शामिल होंगे, जो झारखण्ड खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अच्छादित होंगे। मौके पर उन्होंने कहा कि जिला व प्रखंड के पदाधिकारीयों व कर्मीयों के द्वारा प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन उसका समाधान किया जाएगा ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। जिस स्तर की समस्या हो कैंप लगाकर उसका आवेदन वहीं जमा करवाते हुए वरीय पदाधिकारियों तक उसे पहुंचा कर उसका त्वरित समाधान करने पर उन्होंने जोर दिया।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यदि संपन्न व अमीर लोगों के द्वारा अनजाने में किसी भी प्रकार कि सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है तो वह उसे अपनी स्वेच्छा से स्वत: त्याग करते हुए उसे लौटा दें, यही समाज के हित में बेहतर होगा अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अंततः उन्होंने कहा कि किसी भी जिले अथवा राज्य की प्रगति के लिए समाज का सहयोग जरूरी है, तभी प्रशासन अपने उद्देश्य में सफल हो सकेगा ऐसे में उन्होंने गढ़वा की जनता से उनके सहयोग की अपील की।
मौके पर उप विकास आयुक्त गढ़वा सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने ग्राम सभा के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि जनता तक कोई भी लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम सभा का सशक्त होना अति आवश्यक है, ग्राम सभा से ही सभी प्रस्ताव आते हैं ऐसे में ग्रामसभा जितनी सशक्त होगी सारी व्यवस्थाएं उतनी ही सशक्त हो जाएंगी।
वही अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा मोहम्मद जियाउल अंसारी ने कहा कि छूटे हुए लाभुक आगे बढ़ राशन कार्ड हेतु आवेदन दें शीघ्र ही उनका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा।