बिशुनपुरा : प्रखंड के उ. मध्य विद्यालय पिराटाड़(सारो) के बच्चों ने विद्यालय के प्रधान मित्र नारायण पाल पर कक्षा 2 से 5 तक के बच्चों को पाँच के एवज में तीन - तीन किट वितरण करने को लेकर बच्चों ने काफी हंगामा किया और किट लेने से इनकार कर दिया।
बच्चों का आरोप है कि प्रधान शिक्षा मित्र नारायण पाल के द्वारा विद्यालय में मनमानी किया जाता है।
छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले किट और जूता के वितरण में भारी अनियमित्ता बरती जा रही है। जबकि कुछ बच्चों को किट और जुता का वितरण भी नहीं किया गया है जबकि उनका भी नाम वितरण पंजी में दर्ज कर दिया गया है।
जो भारी अनियमितता को दर्शा रहा है।
अरोपकर्ता गोविंदा वियार, अरुण कुमार पाल, सचिन कुमार, सोनू वियार, निशा कुमारी, रोहित पाल, पूजा कुमारी, निकलेश कुमार पाल, नेहा कुमारी, अख्तर अंसारी, अनूप कुमार पाल, आरती कुमारी, रागनी कुमारी, चांदनी कुमारी, मिथलेश यादव आदि ने आरोप लगाया है।
वहीं विद्यालय के प्रधान शिक्षा मित्र ने कहा कि भूलवश कुछ बच्चों को किट कम दिया गया था। जो दुबारा वितरण किया जा रहा था, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा बेवजह मामले का तूल दिया जा रहा है।