गढ़वा : रन फॉर डीएवी: स्वास्थ्य, अनुशासन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश
बी. पी. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गढ़वा के तत्वावधान में आज “रन फॉर डीएवी” का भव्य आयोजन उत्साह एवं जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ गढ़वा श्री नीरज कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रेनी डीएसपी श्री चिरंजीव मंडल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में हुई, जहाँ विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र यादव, डॉ. शम्भु कुमार तिवारी, वरुण चौबे, गोविंद नारायण दुबे, ममता तिवारी, ए. के. झा आदि ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
यह दौड़ रंका मोड़ से प्रारंभ होकर मांझियांव मोड़ तक संपन्न हुई। लगभग 200 छात्र-छात्राओं तथा 50 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इस दौड़ में भाग लिया। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने अनुशासन, जोश और ऊर्जा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मझिआँव मोड़ पर आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विजेता छात्र-छात्राओं की सूची:
🏅 प्रथम – राहत आलम (कक्षा नवमी)
🥈 द्वितीय – चेतन भगत (कक्षा दशमी)
🥉 तृतीय – शिवम कुमार (कक्षा नवमी)
मुख्य अतिथि एसडीपीओ नीरज कुमार ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा –“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, डायरेक्टर, एआरओ, प्राचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि ट्रेनी डीएसपी श्री चिरंजीव मंडल ने कहा –“ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जगाते हैं। छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद और व्यायाम में भी समान रूप से भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. शम्भु कुमार तिवारी ने बताया कि आज देशभर के 1100 से अधिक डीएवी विद्यालयों में “रन फॉर डीएवी” का आयोजन एक साथ किया गया, जिसमें शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।
“‘रन फॉर डीएवी’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह स्वास्थ्य, पर्यावरण चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जगाने का एक अभियान है।”
उन्होंने प्रशासनिक सहयोग हेतु एसडीपीओ श्री नीरज कुमार, ट्रेनी डीएसपी श्री चिरंजीव कुमार सहित सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अंत में सभी ने “फिट इंडिया” के संदेश को आत्मसात करते हुए एक स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त भारत निर्माण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें राजेन्द्र यादव, वरुण चौबे, गोविंद नारायण दुबे, ममता तिवारी, ए. के. झा, पी. के. मिश्रा, बी. के. त्रिपाठी, दीपक लाल पाण्डेय, विवेकानंद पाठक, के. सी. मिश्रा, दुर्गेश द्विवेदी, मनोज कुमार सिन्हा, नवनीत मेहता, नेहा केशरी, विकास दुबे, दिव्या कुमारी, अदिति गुप्ता, सगुफी नाज़नीन, इफ्तेशाम नाज़नीन, कुमारी विभा, पूजा मित्रा, जागृति उपाध्याय, कुमारी विद्यावासिनी, राजेश कुमार, जयप्रकाश केशरी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।