गढ़वा : राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि के अवसर पर गढ़वा जिला पाल महासभा की ओर से चिनिया मोड़ स्थित नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय नगर भवन के समीप स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने तलवार से नहीं, बल्कि परोपकार और न्याय से इतिहास रचा। वे केवल रानी नहीं, बल्कि साध्वी थीं, जिन्होंने गद्दी को तपोभूमि बना दिया।
युवा समाजसेवी राकेश पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर भारतीय संस्कृति की महान संरक्षक थीं। विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने महिलाओं के उत्थान, गरीबों के कल्याण और लोकहित के अनेक कार्य किए।
कार्यक्रम से पूर्व पाल महासभा के युवाओं ने प्रतिमा और पूरे परिसर की साफ-सफाई की तथा फूलों से सजावट की। माल्यार्पण के दौरान "राजमाता अहिल्याबाई होलकर अमर रहें" और "भारत माता की जय" के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर सुधीर कुमार पाल, राकेश पाल, सुमित पाल, सुखबीर पाल, बुधन पाल, सुरेंद्र पाल, रामनाथ पाल, रामदेव पाल, जितेंद्र पाल, विवेकानंद पाल, रामेश्वर पाल, दिलीप पाल, विनय पाल सहित सैकड़ों की संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित रहे।