मेराल(गढ़वा ): गांव में जश्न का माहौल, ग्रामीणों ने बांटी मिठाइयां
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में मेराल प्रखंड के रेजो गांव के होनहार युवक पंकज कुमार यादव ने बड़ी सफलता अर्जित की है। पंकज का चयन झारखंड वाणिज्य कर पदाधिकारी (एसटीओ) के रूप में हुआ है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा गांव गदगद है।
पंकज एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। वे पंचायत सचिव विजय कुमार यादव के छोटे भतीजे और डॉ. दीपक कुमार यादव के छोटे भाई हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
जेपीएससी परीक्षा में सफलता की सूचना मिलते ही पूरे रेजो गांव और आस-पास के इलाकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सुबह से ही उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।
पंकज ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता तुल्य चाचा विजय कुमार यादव को दिया है। उन्होंने बताया कि दो बार असफल होने के बाद वे पूरी तरह निराश हो चुके थे, लेकिन चाचा जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से उन्होंने तीसरे प्रयास में फिर से तैयारी की और यह सफलता पाई।
गांव के लोगों ने पंकज को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।