गढ़वा : 40 मरीजों की जांच, 9 में गंभीर हृदय रोग की पहचान
जायंट्स ग्रुप और यशोदा अस्पताल, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन गढ़वा स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जायंट्स ग्रुप गढ़वा के अध्यक्ष श्री राकेश केशरी ने की।
शिविर में गढ़वा, डाल्टनगंज, रामानुजगंज एवं मझियाओं सहित आस-पास के क्षेत्रों से आए लगभग 40 मरीजों की हृदय जांच की गई। इनमें से 9 मरीजों में गंभीर हृदय रोगों की पहचान हुई, जबकि कुछ अन्य मरीजों को विशेष जांच और उपचार की सलाह दी गई।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास केशरी ने कहा कि इस क्षेत्र में हृदय रोगों को लेकर जागरूकता की भारी कमी है।
डॉ. केशरी ने यह भी घोषणा की कि यशोदा अस्पताल गरीब मरीजों, विशेषकर 20 वर्ष तक की आयु के बच्चों को आवश्यक होने पर नि:शुल्क या अत्यंत रियायती दर पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, विनोद कमलापुरी, एम. पी. केशरी, फेडरेशन पदाधिकारी नंद कुमार गुप्ता, प्रशासनिक निदेशक मोजीबुद्दीन खान, उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिन्हा, मनोज केशरी (सन रेडियो), सुनील अग्रवाल, चंदन चंद्रवंशी, अजय केशरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को समय पर जांच कराने और समुचित इलाज हेतु प्रेरित किया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।