गढ़वा : कसौधन वैश्य समाज महिला मंच, गढ़वा द्वारा समाज के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप के चिनिया रोड स्थित बाउंड्री परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महिला मंच की अध्यक्ष कंचन कश्यप ने किया।
अध्यक्ष कंचन कश्यप ने बताया कि “प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर 'एक पेड़ मां के नाम' पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्य अब नियमित रूप से किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि महिला मंच प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण करता है और समाज के सदस्यों की खाली पड़ी ज़मीनों या बाउंड्री में पौधे लगाकर उनकी देखभाल सुनिश्चित करता है, ताकि पौधे सुरक्षित रहें और पर्यावरण को लाभ पहुंचे।
उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि "आप भी अपने घर के प्रत्येक सदस्य के हाथों पौधारोपण कराएं, जिससे पर्यावरण संतुलित बना रहे।"
इस अवसर पर महिला मंच की संरक्षिका शोभा कश्यप, सदस्य विनीता कश्यप, प्रमिला कश्यप, उषा कश्यप, उन्नति, अनन्या और सिखा कुमारी समेत कई महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने इस पुनीत कार्य में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।