गढ़वा : गोविन्द हाई स्कूल के पीछे स्थित साईं मुहल्ला में केक हाउस के नए और भव्य प्रतिष्ठान का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में गढ़वा के जाने-माने अधिवक्ता श्री गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू बाबू एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर पातंजलि केशरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर दोनों विशिष्ट अतिथियों ने केक हाउस के प्रोप्राइटर शाहनवाज खान को नए प्रतिष्ठान की शुरुआत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रतिष्ठान न सिर्फ शहरवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा, बल्कि गढ़वा की मिठास में एक नया स्वाद भी जोड़ेगा।
प्रोप्राइटर शाहनवाज खान ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से उनका केक हाउस ग्राहकों के बीच अपनी गुणवत्ता, स्वाद और उचित मूल्य के लिए लोकप्रिय रहा है। ग्राहकों के इसी भरोसे और सहयोग के कारण अब छोटे दुकान से आगे बढ़कर यह नया और बड़ा प्रतिष्ठान शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि केक हाउस में जन्मदिन, सालगिरह, विवाह समारोह सहित सभी विशेष अवसरों के लिए विभिन्न फ्लेवर और साइज में केक उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी डेकोरेशन के सभी आवश्यक सामान और उपहार (गिफ्ट्स) भी उचित दरों में यहां उपलब्ध हैं।
इस मौके पर स्मूथी केक विशेष रूप से ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसकी स्वाद और डिजाइन की खूब सराहना की गई। उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बच्चों की भी अच्छी भागीदारी देखने को मिली।