गढ़वा : सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को किया गया आमंत्रित
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम "कॉफ़ी विद एसडीएम" के अंतर्गत इस बुधवार, 16 जुलाई को सामाजिक सरोकारों पर केंद्रित विशेष संवाद का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यों में लगे व्यक्तियों और सोशल मीडिया पर सकारात्मक गतिविधियों से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स के साथ समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर खुली चर्चा की जाएगी। साथ ही, इन समस्याओं के समाधान हेतु उनके सुझाव भी लिए जाएंगे।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य प्रशासन और समाज के बीच संवाद की एक मजबूत कड़ी तैयार करना है, ताकि जमीनी हकीकतों को बेहतर ढंग से समझा जा सके और नीतिगत निर्णयों में जन सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों से "कॉफी विद एसडीएम" कार्यक्रम जन सहभागिता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ाने की दिशा में सफल पहल साबित हुआ है।
उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के गैर-सरकारी संगठनों, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया पर रचनात्मक रूप से सक्रिय नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी बुधवार, 16 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर इस संवाद का हिस्सा बनें और प्रशासनिक प्रणाली को और अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।