गढ़वा : मोहर्रम इम्तियाजिया समिति के संरक्षक मोहम्मद महफूज कुरैशी को करबला कमेटी के निगरानी मंच पर पारंपरिक रूप से पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री रामनवमी पूजा महासमिति जनरल के संस्थापक अध्यक्ष श्री मुरली श्याम सोनी द्वारा प्रदान किया गया। यह रस्म सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की एक सुंदर मिसाल बन गई।
इस अवसर पर गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडे, महावीर मंडल के संरक्षक एवं लायंस क्लब ऑफ झारखंड के जिला पाल श्री कंचन साहू भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर एकता, शांति और भाईचारे का संदेश दिया।
श्री मुरली श्याम सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि मोहर्रम का पर्व सच्चाई, ईमानदारी और बलिदान का प्रतीक है। यह अवसर हमें इमाम हुसैन की महान कुर्बानी की याद दिलाता है और यह सिखाता है कि अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़ा होना ही असली मानवता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के पारस्परिक सम्मान और समर्पण से समाज मजबूत होता है और एक सकारात्मक दिशा में बढ़ता है।
कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मंच से धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया। आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और यह पहल सामाजिक समरसता की मिसाल बन गई।
इस ऐतिहासिक अवसर पर मोहर्रम और रामनवमी के प्रतिनिधियों का एक मंच पर आना जिले के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।