गढ़वा : लिटिल चैंप के चैंपियन चिनिया टीम के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी केसर रजा एवं अन्य उपस्थित अधिकारी
जिला स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप्स अंडर-12 फुटबॉल प्रतियोगिता में भंडरिया (बालक वर्ग) और चिनिया (बालिका वर्ग) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बालक वर्ग में भंडरिया ने बरडीहा को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया, वहीं बालिका वर्ग में चिनिया ने भवनाथपुर को 1-0 से शिकस्त दी।
दोनों वर्गों का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला हुआ।
भंडरिया की टीम ने बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया, जबकि बालिका वर्ग में चिनिया की बेटियों ने जीत दर्ज कर जिले का नाम रोशन किया। अब दोनों टीमें राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गढ़वा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केसर रजा ने कहा कि गांव के बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को यह मंच एक नई पहचान दिलाने का माध्यम बन रहा है। भंडरिया और चिनिया की टीमों ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण प्रतिभा किसी से कम नहीं है।
उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और राज्य स्तर पर भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह खेल प्रभारी कुलदीपक अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे, विजय पांडे, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, पूनम श्री, एडमोन कच्छप, सुनीता कुजूर, विवाह रानी, रेनू बाला, चिंतामणि तिर्की, रवि कुमार सिंह, चितरंजन कुशवाहा, रवि वैद्य, संकुल प्रभारी देवेंद्र नाथ उपाध्याय सहित जिले के सभी बीईईओ, बीपीओ, बीपीएएम और शारीरिक शिक्षकगण उपस्थित रहे।