गढ़वा :
👉 01 जुलाई से 03 जुलाई तक चलेगा सत्यापन और हस्तांतरण का कार्य
👉 सत्यापन पूरा होने तक संबंधित दुकानों में नहीं होगी शराब बिक्री – अपर समाहर्ता
अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने जानकारी दी कि गढ़वा जिले की खुदरा उत्पाद दुकानों (देशी/विदेशी/कम्पोजिट शराब दुकानों) में मदिरा एवं अन्य सामग्रियों का भौतिक सत्यापन एवं हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया आज से आरंभ हो गई है, जो 3 जुलाई 2025 तक चलेगी।
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा इसके लिए संबंधित दुकानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिले में संचालित कुल 43 खुदरा उत्पाद दुकानों का स्टॉक सत्यापन किया जाएगा।
आज दिनांक 01.07.2025 को गढ़वा प्रखंड के 9 तथा डंडा प्रखंड के 2 दुकानों में सत्यापन एवं हैंडओवर-टेकओवर का कार्य किया गया, जिसके कारण ये दुकानें बंद रहीं। वहीं अन्य सभी दुकानें पूर्व की भांति खुली रहीं।
अपर समाहर्ता ने बताया कि जब तक सत्यापन और हैंडओवर/टेकओवर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक उन दुकानों में कोई बिक्री नहीं की जा सकेगी।
बाकी दुकानों में प्रक्रिया के अनुसार 2 जुलाई और 3 जुलाई को सत्यापन कार्य किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रक्रिया पारदर्शिता और अनुशासन के साथ सम्पन्न हो, जिससे राज्य उत्पाद नीति का सख्ती से अनुपालन हो सके।