गढ़वा : पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर, गढ़वा के प्रांगण में आम और बरगद के पौधे का सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन, जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के आग्रह पर — जिसमें उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से पुरानी पेंशन योजना की मांग के समर्थन में एक पौधा लगाने का अनुरोध किया था — विद्यालय परिवार ने इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामु कुमार ने इस अवसर पर कहा, "पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करनी चाहिए।
वरीय शिक्षक प्रशांत कुमार तिवारी ने पर्यावरणीय संकटों की चर्चा करते हुए कहा कि "आज हम जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता की हानि जैसी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इनका समाधान सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। हमें ऊर्जा की बचत, जल संचयन और कचरा प्रबंधन जैसे पर्यावरण अनुकूल उपायों को अपनाना होगा।"
वाणिज्य शिक्षक उदित नारायण चौबे ने कहा, "हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आसपास के पर्यावरण की रक्षा करेंगे और उसकी सुंदरता को बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर अन्य शिक्षकों जैसे रणजीत बरनवाल, कुसुम कुजूर, तेरेसा बाखला, विकास कुमार, अनामिका हेरेंज, मनोज कुमार, शिवानी कुमारी एवं अन्य ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभी ने छात्र-छात्राओं एवं आमजन से अपील की कि वे पर्यावरण सुरक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाएं और एक स्वच्छ, हरित एवं समृद्ध भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।