गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गढ़वा जिला में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के लिए अरविंद पटवा को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की औपचारिक सूचना उन्होंने गढ़वा उपायुक्त को एक पत्र के माध्यम से दी।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, विधायक प्रतिनिधि मदन मोहन गुप्ता (टिंकू गुप्ता), विशाल गुप्ता, संतोष कश्यप, शुभम कुमार, अंकित अग्रवाल, अमर कुमार और समीर कूपर भी मौजूद थे।
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि अरविंद पटवा की नियुक्ति से विभागीय कार्यों में बेहतर समन्वय स्थापित होगा, जिससे जिले के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से मिलेगा।
विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर अरविंद पटवा ने विधायक तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे, ताकि जिले के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।