गढ़वा : विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने मंगलवार को गढ़वा जिला अध्यक्ष औबेदुल्ला अंसारी और युवा समाजसेवी विवेक शुक्ला के साथ उपायुक्त (डीसी) गढ़वा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की दर्जनों जनसमस्याओं को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा और कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को डीसी के समक्ष प्रमुखता से उठाया। उपायुक्त ने कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए अन्य मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सुधीर चंद्रवंशी ने कहा कि वह लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और अधिकारियों से मिलकर उनके समाधान के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विश्रामपुर विधानसभा को गढ़वा जिले की एक आदर्श और सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाना है।
इस अवसर पर उन्होंने जिले के प्रशासन से क्षेत्रीय विकास के लिए तत्परता और सहयोग की उम्मीद जताई।