गढ़वा : उपायुक्त को गुप्ता सूचना प्राप्त हुई थी कि गोदरमाना में लाडली सेवा सदन में अवैध रूप से अल्ट्रासाउण्ड किया जाता है। गोदरमाना जो रंका प्रखण्ड के आखिरी छोर पर अवस्थित है यह स्थान छतीसगढ़ सीमा से सटा हुआ है। उपायुक्त को पुष्ट सूचना था कि यहाँ पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउण्ड चलाया जा रहा है जहां झारखण्ड एवं छतीसगढ़ राज्य से गर्भवती महिलाएँ आती है, पैसे के प्रलोभन में अवैध अल्ट्रासाउण्ड चलाकर इनके गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जाँच किया जाता है।
प्राप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त रूद्र प्रताप अनुमण्डल पदाधिकारी, रंका की अध्यक्षता में एक जाँच दल का गठन किया गया जिसमें शिवपूजन तिवारी अंचल अधिकारी रंका, डाँ० असजद अंसारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रंका एवं रोहत रंजन सिंह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रंका शामिल थे।
छापेमारी के दौरान जाँच दल को लाडली सेवा सदन गोदरमाना से बेहोश करने का इन्जेक्शन-दवा, गर्भपात कराने का दवा-किट, कई प्रतिबंधित दवा, कई चिकित्सक के नाम का मोहर, पर्ची सहित अन्य आपत्तिजनक दवा व मेडिकल सामग्री भी मिला है।
छापेमारी के दौरान नवजात शिशु (लड़का) लगभग 01 दिन जो मिला था उसे बेहतर इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल, गढ़वा भेजा गया है, जहाँ NICU में बच्चा इलाजरत हैI सेवा सदन के संचालिका तबस्सुम आरा के द्वारा बताया गया कि यह बच्चा झाड़ी में फेका हुआ मिला है इसके माँ-पिता का कोई पता नहीं है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी बच्चे के बारे में अवगत करा दिया गया है।
अल्ट्रासाउण्ड मशीन सहित सभी उपकरण व सामग्री को जप्त कर रंका थाना में रखा गया है जबकि यहाँ पर पकड़े गये संचालिका तबस्सुम आरा, एवं इनके पति शाहीद आलम जो सेवा सदन के मालिक के विरूद्ध रंका थाना में केश दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आज हुई छापेमारी से स्पष्ट है कि इस क्लिनिक में अवैध रूप से अल्ट्रासाउण्ड कर गर्भवती महिलाओं के बच्चे का लिंग बताकर गर्भपात विशेष परिस्थिति में आॅपरेश करके भी गर्भपात कराया जाता था।
उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चो का लिंग जाँच करना तथा गर्भपात करना गैरकानूनी कार्य है इस कार्य में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बक्शा जाएगा साथ ही उन्होने अपील किया है कि कोई भी मेडिकल सेंटर/नर्सिंग होम इस प्रकार के अवैध कार्य न करें अन्यथा उनके विरूद्ध इसी प्रकार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।