गढ़वा : ज्ञान निकेतन स्कूल, छठ घाट, गढ़वा में होगा शिविर
नारायणा हृदयालय गुरुग्राम और जायंट ग्रुप का संयुक्त प्रयास
हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। नारायणा हृदयालय, गुरुग्राम और जायंट ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन 18 मई, रविवार को किया जाएगा। यह मासिक शिविर हर माह के तीसरे रविवार को आयोजित किया जाता है। इस बार शिविर का आयोजन ज्ञान निकेतन स्कूल, छठ घाट, गढ़वा के प्रांगण में किया जाएगा।
सिर्फ हृदय रोग से ग्रसित लोगों के लिए सुविधा
यह सेवा विशेष रूप से हृदय रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होगी।
विशेषज्ञ परामर्श देंगे डॉ. विकास केशरी
गढ़वा के मूल निवासी और वर्तमान में गुरुग्राम के नारायणा हृदयालय में वरिष्ठ हार्ट सर्जन के रूप में कार्यरत डॉ. विकास केशरी शिविर में परामर्श देने के लिए उपस्थित रहेंगे। डॉ. केशरी ने नई दिल्ली स्थित एम्स से हार्ट सर्जरी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और इस क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव है।
डॉ. केशरी ने बताया कि, “हृदय रोग का समय पर इलाज न होने पर यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है और शरीर के अन्य अंगों पर भी दुष्प्रभाव डाल सकती है।
स्थानीय जनता से अधिकतम लाभ उठाने की अपील
जायंट ग्रुप के सदस्यों ने गढ़वा की आम जनता से अपील की है कि वे इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने अथवा अपने परिजनों के हृदय संबंधी लक्षणों की समय रहते जांच कराएं।
यह शिविर उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है, जो महंगे उपचार के चलते हृदय रोग का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस जनोपयोगी पहल में सहयोग देकर इसे सफल बनाएं।