गढ़वा : जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गईं तथा उनके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य जनसामान्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर ग्रामीण उपस्थित हुए। उपायुक्त ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
प्रखंड नगर उंटारी के पंचायत हुलहुला खुर्द से आई रेखा देवी ने बताया कि उनके पति स्व. अमित राम की मृत्यु अप्रैल माह में हो चुकी है, लेकिन पंचायत सेवक के पास लॉगिन आईडी नहीं होने के कारण मृत्यु प्रमाण पत्र अब तक निर्गत नहीं हुआ है। उन्होंने उपायुक्त से इस प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराने का अनुरोध किया।
चिनिया के ग्राम विलैतीखैर से आई तमन्ना प्रवीन ने अबुआ आवास योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनका नाम स्वीकृति सूची में होने के बावजूद अब तक उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वहीं रंका प्रखंड के ग्राम पंचायत तमगेकला की संगीता देवी ने पंचायत मुखिया व पंचायत सेवक पर मिलीभगत कर अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का आरोप लगाया और इसकी जांच की मांग की।
जनता दरबार में कुल 20 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर उपायुक्त श्री जमुआर ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों व विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।