गढ़वा : गढ़वा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में शुक्रवार को पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृज कुमार, चैंबर अध्यक्ष बबलू पटवा, समाजसेवी राकेश पाल, सर्राफा संघ अध्यक्ष भुवनेश्वर नाथ सोनी, संजय भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक में व्यापारियों और समाज के लोगों ने शहर में व्याप्त समस्याओं, विशेष रूप से सड़क जाम और असामाजिक गतिविधियों को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं।
इन समस्याओं पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस और व्यवसायियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इस ग्रुप में एसपी, एएसपी, एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी और चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल रहेंगे।