गढ़वा : झारखंड: बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया में मातृदिवस के पावन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर को और भी विशेष बनाने के लिए प्रथम शौर्य चक्र विजेता शहीद आशीष तिवारी की माता श्रीमती आनन्दी देवी और हाल ही में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली गढ़वा की बेटी छाया दूबे की माता श्रीमती सीमा देवी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जो ज्ञान और प्रकाश का प्रतीक है। इसके उपरांत अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री पी.के. मिश्रा एवं मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छात्रों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ने भावनात्मक माहौल बना दिया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. शम्भु कुमार तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मां का स्थान हमारे जीवन में सबसे उच्चतम होता है। मां के बिना जीवन अधूरा है। आज के कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं के योगदान को सम्मानित करना और छात्रों को मातृत्व के महत्व से अवगत कराना है।"
शहीद आशीष तिवारी की माता श्रीमती आनन्दी देवी ने कहा, "मां के बिना जीवन अधूरा है। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। सभी माताओं से आग्रह है कि वे बच्चों को देशसेवा की प्रेरणा दें।"
छाया दूबे की माता श्रीमती सीमा देवी ने अपने उद्बोधन में कहा, "मैं अपनी बेटी की सफलता पर गर्व करती हूं।
विद्यालय की ओर से दोनों मुख्य अतिथियों को शॉल एवं भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक श्री राजेन्द्र यादव, अमियो मुखर्जी, गोविंद नारायण दूबे, आशीष रंजन, नेहा केशरी, दिव्या तिवारी, सरिता पाण्डेय, अदिति कुमारी, मनोज कुमार सिन्हा, ए. के. झा तथा छात्र-छात्राएं — हेड बॉय प्रतीक कुमार, हेड गर्ल रिया सारथी, शुभम कुमार, अनुष्का कुमारी एवं अवन्तिका सोनी आदि का विशेष योगदान रहा।