गढ़वा : मुखिया रवीन्द्र राम की अगुवाई में लाभुकों को 10 मई तक कार्य प्रारंभ करने का निर्देश
परिहारा पंचायत में अबुआ आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित किन्तु अधूरे आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने को लेकर शुक्रवार को पंचायत स्तर पर विशेष पहल की गई। पंचायत के मुखिया रबिंद्र राम के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों की टीम ने घर-घर जाकर लाभुकों को लिखित नोटिस सौंपा।
इस अभियान के तहत हर लाभुक को व्यक्तिगत रूप से सूचना पत्र देकर 10 मई 2025 तक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। मुखिया श्री राम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद को समय पर आवास की सुविधा मिले, और यह तभी संभव है जब लाभुक समयसीमा में कार्य प्रारंभ करें।
नोटिस वितरण अभियान में पंचायत सचिव व संबंधित वार्ड सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। मुखिया ने बताया कि पंचायत स्तर पर चलाया गया यह जागरूकता अभियान लाभुकों में सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और सभी ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है।