चिनिया : गढ़वा जिला के चिनिया थाना क्षेत्र के छपकली गांव में जल मीनार की मरम्मत को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों में इंद्रदेव राम, उनका पुत्र दीपबाबू कुमार, पत्नी गीता देवी और बेटी कविता कुमारी शामिल हैं।
परिजनों के अनुसार, उनके घर के पास स्थित जल मीनार खराब था, जिसे ठीक कराने को लेकर अरविंद राम और उसके परिवार के कुछ लोग बातचीत कर रहे थे। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।
आरोप है कि अरविंद राम, सुमित्रा देवी, कमला देवी, प्रमिला देवी, राकेश कुमार और अवधेश राम समेत अन्य ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।