गढ़वा : आज दिनांक 28.04.2025 को समकालीन अभियान के तहत थाना रंका, जिला गढ़वा द्वारा कई वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी की गई।
CF-316/2013 से संबंधित वारंटी:
1. महेन्द्र उरांव पिता सुनेश्वर उरांव,
2. सुदेश तिर्की पिता रामजी तिर्की,
3. रामनाथ उरांव पिता जगदेव उरांव,
सभी निवासी बिश्रामपुर।
CF-367/2014 से संबंधित वारंटी:
4. अजय कोरवा उर्फ अजय देवार (उम्र 42 वर्ष) पिता प्रसाद कोरवा उर्फ रामप्रसाद कोरवा,
5. अवधेश कोरवा (उम्र 34 वर्ष) पिता रामप्रसाद कोरवा,
6. उदय भुईया (उम्र 45 वर्ष) पिता शिव ब्रत भुईया,
तीनों निवासी सेराशाम।
ST Case No-448/12 के वारंटी:
7. रमेश सिंह पिता नेपाल सिंह, निवासी कूदरूम।
इसके अतिरिक्त, रंका थाना कांड सं. 68/25 दिनांक 27.04.25 धारा 64 BNS एवं 4/6 Pocso Act के प्रकरण में प्रा0अभि0 अखिलेश भुइया (उम्र 19 वर्ष) पिता शम्भू भुइया, निवासी करसो, थाना चैनपुर, जिला पलामू को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया।