गढ़वा : कसौधन समाज गढ़वा के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए जनसेवा के उद्देश्य से तीन स्थानों पर पनशाला खोला गया। चिनिया रोड स्थित ओल्ड आईटीआई के पास, मेन रोड पर रूप वस्त्रालय के समीप तथा भवानी अखाड़ा रांकी मुहल्ला के देवी धाम के पास इन पनशालाओं की शुरुआत की गई।
तीनों पनशालाओं का उद्घाटन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष रवीन्द्र जायसवाल , कसौधन समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप तथा संरक्षक रघुवीर कश्यप, पृथ्वीनाथ कश्यप के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर कसौधन समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि समाज के द्वारा हर वर्ष गर्मी के मौसम में पनशाला खोला जाता है।
इस कार्यक्रम में जय किशोर कश्यप, संतोष कश्यप, विवेक कश्यप, मनीष कश्यप, पंचम सोनी, मुन्ना कश्यप, अभिषेक कश्यप, विमलेश यादव, शुभम केसरी, शुभम गुप्ता, सोनू कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।