गढ़वा : पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की हत्या के विरोध में कसौधन वैश्य समाज, गढ़वा के तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में यह सभा समाज के सदस्य संतोष कश्यप (मामा) की दुकान पर आयोजित की गई, जहाँ उपस्थित सभी सदस्यों ने इस घृणित घटना की कड़ी निंदा व्यक्त की।
सभा में उपस्थित सदस्यों ने एक सुर में देश के प्रधानमंत्री से मांग की कि इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की कायराना हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप, संतोष कश्यप (मामा), सचिव दिनेश कश्यप, रविन्द्र कश्यप, संतोष कश्यप, राहुल कश्यप, मनोज कश्यप, भरत कश्यप, अभिषेक कश्यप सहित कई सदस्य उपस्थित थे।