गढ़वा : गढ़वा जिले के रारो-डंडई मुख्य सड़क पर डंडई थाना के समीप गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना में घायल युवकों की पहचान डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी कमलेश यादव के पुत्र धीरेंद्र यादव, श्रवण राम और रविरंजन कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर डंडई की ओर जा रहे थे। तभी थाना के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद श्रवण राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।