गढ़वा : गढ़वा जिले के बरवाडीह-कांडी मुख्य सड़क पर शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कांडी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अजीत कुमार मेहता के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार अपनी बाइक से नानी के घर जा रहा था। इसी दौरान बरवाडीह के समीप सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।