गढ़वा : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पर्यवेक्षक और बीएलओ की निगरानी में हो रहा सर्वेक्षण
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्र में मतदाता सूची के जातिगत सत्यापन हेतु डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। यह सर्वे स्थानीय प्रशासन, पर्यवेक्षक और बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की देखरेख में पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संचालित हो रहा है।
सर्वे के दौरान प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र की जा रही है तथा उनकी जातिगत स्थिति का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची में मौजूद संभावित त्रुटियों को दूर किया जा सके और आगामी चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित हो।
प्रशासन ने सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। जिन घरों में लोग अनुपस्थित पाए जा रहे हैं, वहाँ दोबारा जाकर जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें और सही जानकारी देकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सहभागी बनें।