गढ़वा : मारपीट में घायल महिला अस्पताल में भर्ती, पीड़ित परिवार ने उपायुक्त से लगाई न्याय की गुहार
खरौंधी थाना क्षेत्र के हरिहर साव की पत्नी तेतरी देवी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पीड़ित परिजनों की ओर से बीरबल साव ने उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदन में कहा गया है कि उनका मकान पुश्तैनी रैयती जमीन पर बना हुआ है, जिसमें वे तीन पीढ़ियों से रह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को अंचल कार्यालय और थाना के सहयोग से स्थानीय लोगों—शिवपूजन मेहता, भूलन मेहता, महेंद्र मेहता, अरविंद मेहता, संदीप मेहता, रामकेश मेहता एवं उमाशंकर मेहता—द्वारा जबरन उनका घर तोड़ने की कोशिश की गई।
विरोध करने पर हुई मारपीट, वृद्धा गंभीर रूप से घायल
बीरबल साव के अनुसार जब परिवार ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनकी मां तेतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बच्चों सहित सड़क पर आने की नौबत : पीड़ित परिवार
आवेदन में बीरबल साव ने कहा है कि यदि उनका मकान तोड़ दिया गया तो वे अपने बच्चों सहित सड़क पर रहने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की ।