गढ़वा : जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, बीडीसी सदस्य होंगे एसडीएम के मेहमान
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" के तहत इस सप्ताह अनुमंडल क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। यह संवाद बुधवार 23 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:00 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित होगा।
एसडीएम ने बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है, जिसकी पूर्व संध्या पर यह विशेष संवाद आयोजित किया जा रहा है। इस अनौपचारिक बैठक में जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, बीडीसी सदस्य, मुखिया समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा क्षेत्र की समृद्धि और विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं को जाना जाएगा, जिनका समाधान अनुमंडल प्रशासन के स्तर से किया जा सकता है। साथ ही विकास को गति देने वाले सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह 1 घंटे का संवाद पूरी तरह अनौपचारिक होगा, जिसमें कॉफी के साथ स्वस्थ परिचर्चा का माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे समय निकाल कर इस संवाद में शामिल हों और क्षेत्र के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाना है ताकि जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो सके।