गढ़वा : अवैध डंपिंग और खनन पर सख्ती के निर्देश, संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया
गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने शुक्रवार को डंडई एवं मेराल क्षेत्र के बालू उत्खनन से जुड़े संवेदनशील इलाकों का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई मीडिया रिपोर्टों में अवैध बालू खनन की खबरों के बाद की गई।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने सरस्वतिया, दानरो और यूरिया नदी के तटीय क्षेत्रों का दौरा किया, जहां कई जगहों पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से डंप की गई बालू के ढेर पाए गए। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के समन्वय से इन अवैध डंपिंग स्थलों की जांच कर बालू जब्त की जाए।
एसडीओ ने मौके पर मिले ट्रैक्टर और चालकों की भी जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपायुक्त शेखर जमुआर के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स लगातार अवैध खनन पर नजर बनाए हुए है और प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
संजय कुमार ने खनन विभाग के साथ-साथ अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती बरतें और अवैध खनन को हर हाल में रोका जाए।
इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय प्रशासन ने साफ किया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।