गढ़वा : रेजो गांव गोलीकांड पर प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, विधानसभा में उठाने का एलान
गढ़वा: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल प्रखंड के रेजो गांव में शुक्रवार रात हुए गोलीकांड को प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में आकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बीच रेवड़ी की तरह हथियारों के लाइसेंस बांटे हैं, जिसके दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि रेजो गांव निवासी पत्रकार रमाशंकर चौबे के यहां तिलक समारोह के दौरान कुछ आपराधिक और सामंती मानसिकता वाले लोगों ने लाइसेंसी हथियार से अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे कई लोग घायल हो गए।
उन्होंने कहा, "मैं पहले ही प्रशासन को आगाह कर चुका था कि इस तरह बेतरतीब तरीके से हथियार बांटे जाने से जिले में अपराध बढ़ेगा। आज वही सच्चाई बनकर सामने आ रही है।"
विधायक ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गोलीकांड में घायल ग्रामीणों का इलाज अज्ञात स्थानों पर कराया जा रहा है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, जो अत्यंत चिंता का विषय है।
श्री तिवारी ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध अविलंब एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए और घायलों के इलाज की स्थिति को सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
विधायक ने कहा कि वे इस गंभीर मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं और गढ़वा में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।