गढ़वा : इलाज के लिए गढ़वा आ रहे थे नाना-नाती, तेज रफ्तार ट्रक बना हादसे का कारण
गढ़वा। जिले के बंशीधर नगर फोरलेन पर कल्याणपुर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि उनका नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव निवासी 65 वर्षीय उस्मान अंसारी के रूप में की गई है। घायल युवक 20 वर्षीय शाह मोहम्मद बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस्मान अंसारी अपने नाती शाह मोहम्मद के साथ इलाज के लिए गढ़वा आ रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।