गढ़वा : गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने मानवीय पहल करते हुए गुरुवार को पतहरिया गांव स्थित एक अत्यंत वृद्ध दंपति श्री भुलाई बियार और श्रीमती मूर्ति देवी के घर पहुंचकर न सिर्फ उनकी समस्याओं को सुना, बल्कि तत्काल राहत भी पहुंचाई।
यह कदम उन्होंने समाचार पत्र, वेब पोर्टल और सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त एक सूचना के आधार पर उठाया, जिसमें बताया गया था कि बुजुर्ग दंपति को पेंशन और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ खुद संबंधित पदाधिकारियों के साथ करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित पढुआ पंचायत के पतहरिया गांव की तेतरिया बस्ती पहुंचे।
उन्होंने सबसे पहले राशन प्रदान किया, फिर दंपति की आर्थिक, स्वास्थ्य और सामाजिक स्थिति की जानकारी ली। पेंशन से संबंधित जांच में पाया गया कि मार्च तक की राशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है, लेकिन बायोमेट्रिक समस्या के कारण वे राशि निकाल नहीं पा रहे थे। एसडीओ ने मौके से ही एसबीआई शाखा प्रबंधक से बात कर समस्या का तत्काल समाधान कराया।
राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया के लिए अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि नाम जुड़ने तक बुजुर्ग दंपति को हर माह समय पर राशन उपलब्ध कराया जाए।
एसडीओ संजय कुमार ने वृद्ध माता जी को दवाइयों आदि के लिए निजी स्तर से आर्थिक सहायता भी दी और उनके बेटों को निर्देश दिया कि वे माता-पिता की पूरी देखभाल करें।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे और एसडीओ की इस संवेदनशील पहल की सराहना की।