गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना में चार मासूम बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। गांव के हर आंगन में मातम पसरा है और हर आंख नम है।
मृतकों की पहचान लक्की कुमार (8 वर्ष, पिता - अवधेश राम), अक्षय कुमार (12 वर्ष, पिता - संतोष राम), नारायण चंद्रवंशी (16 वर्ष, पिता - बाबूलाल चंद्रवंशी), और हरिओम चंद्रवंशी (13 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों बच्चे दोपहर में खेलने के लिए घर से निकले थे और गांव के पास स्थित एक डोभा के किनारे बने गड्ढे में पानी देखकर नहाने चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
इस हृदयविदारक हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर एसडीओ संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शोक-संतप्त परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि गांव के डोभा और जलभराव वाले इलाकों को सुरक्षित बनाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।