गढ़वा : गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय, कल्याणपुर (गढ़वा) में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संयुक्ता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई।
डॉ. सिंह ने डॉ. अंबेडकर को महान समाज सुधारक और भारतीय संविधान के शिल्पी के रूप में स्मरण करते हुए कहा, "मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।" उन्होंने छात्राओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका डॉ. अनीता तूफानी ने डॉ. अंबेडकर की जीवनी एवं उनके सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाएं प्रो. विभा रानी, प्रो. ललिता देवी, प्रो. सुमेधा कुमारी, प्रो. आभा मुखर्जी समेत अनेक छात्राएं मौजूद थीं। साथ ही एनएसएस की छात्राएं—स्नेहा केशरी, नंदिनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, सृष्टि कुमारी, कुसुम कुमारी, ज्योति कुमारी, किश्मी कुमारी, सुप्रिया कुमारी आदि—भी उत्साहपूर्वक शामिल रहीं।