गढ़वा : झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज, गढ़वा के कार्यालय में आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के. के. यादव (अध्यक्ष) ने की।
इस अवसर पर उपस्थित पेंशनरों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर, जिन्हें बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्मदिन 14 अप्रैल को पूरे भारत सहित विश्वभर में सम्मानपूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी पेंशनरों की ओर से बाबा साहेब को कोटि-कोटि नमन करते हैं और जिलेवासियों को अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
इस अवसर पर श्री श्याम बिहारी राम (संयुक्त सचिव), श्री श्रवण कुमार (संगठन मंत्री), श्री सुदामा राम, श्री वैद्यनाथ सिंह एवं श्री राजकुमार सहित कई अन्य सदस्यों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।