गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल के एसएनसीयू (SNCU) वार्ड में सोमवार सुबह छह दिन के नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक बच्चे की मां तिलदाग गांव (गढ़वा थाना क्षेत्र) निवासी बेबी खातून हैं।
परिजनों ने बताया कि छह दिन पहले डिलीवरी हुई थी। नवजात की तबीयत खराब होने पर उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। उनका आरोप है कि इलाज के दौरान बच्चे के हाथ में चोट भी आई थी और वह लगातार रो रहा था। सोमवार सुबह सात बजे मां ने उसे दूध पिलाया था, लेकिन जब सुबह नौ बजे बच्चे को देखने गए तो वह चुप था और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। तुरंत नर्स को जानकारी दी गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि डिलीवरी के समय अस्पताल कर्मियों ने पांच हजार रुपये की मांग की थी। नवजात की मौत के बाद उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिल चुकी है और जांच की जा रही है। जल्दबाज़ी में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।