गढ़वा : जमशेदपुर स्थित होटल द अलकोर में आयोजित दो दिवसीय लायंस क्लब अधिवेशन समारोह में बिहार और झारखंड के जिला 322 ए के करीब 85 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सत्र 2025-26 के लिए द्वितीय उप जिला पाल (सेकंड वाइस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर) का चुनाव संपन्न हुआ।
इस चुनाव में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम की ओर से कंचन साहू और लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर से सुजीत कुमार ने अपनी दावेदारी पेश की थी। चुनाव परिणाम में कंचन साहू को 129 और सुजीत कुमार को 83 मत प्राप्त हुए। कंचन साहू ने 46 मतों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की।
तीन माह पूर्व लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम की एक बैठक में सर्वसम्मति से कंचन साहू को उम्मीदवार घोषित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डॉ. असजद अंसारी ने की थी।
कंचन साहू की जीत में गढ़वा के सभी लायंस क्लबों की एकता और समर्पण ने अहम भूमिका निभाई। जीत के उपरांत कंचन साहू ने लायंस जिला 322 ए के पूर्व जिला पाल समेत सभी सहयोगियों का आभार जताया। वहीं उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अधिवेशन में गढ़वा से पूर्व जिलापाल डॉ. दिवाकर, डॉ. एन.के. रजक, डॉ. असजद अंसारी, नंदलाल, रामनारायण, विजय सिंहा, उपेंद्र ठाकुर, अमित कश्यप, उमा कांत पांडेय, उमेश अग्रवाल, विश्वास शर्मा, संतोष कश्यप, नीरज कुमार, डॉ. अशोक, दया शंकर गुप्ता, लियो क्लब के सदस्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।